Breaking News

ओडिशा में यास मचा रहा तबाही, पूर्वी मिदनापुर में फंसे 32 लोग, आर्मी ने संभाला मोर्चा

पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान यास का खतरा तेज हो गया है. चक्रवाती तूफान ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा पोर्ट से टकरा चुका है. यास के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पानी रिहायशी इलाकों में घुस रहा है.

ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने कहा कि लैंडफॉल की प्रक्रिया 3 से 4 घंटे तक चली है. उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक चक्रवात का टेल एंड भी पूरा हो जाएगा. यह बालासोर और धामरा के बीच लैंडफॉल बना रहा है.

फंसे 32 लोगों की जान बचाई गई

यास तूफान के चलते पूर्वी मिदनापुर बढ़े जलस्तर में फंसे 32 लोगों की जान बचाई गई है, रातभर से ये लोग फंसे हुए थे. ओडिशा में चक्रवात यास तबाही मचा रहा है, तूफान के चलते पेड़ तिनकों की तरह उड़े.