भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट में करियर के शुरूआती दौर को लेकर अहम खुलासा किया है। पंत ने बहुत ही कम समय में अपने आप को इंडियन क्रिकेट टीम में स्थापित कर लिया है। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे की उन्हें इसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी है। और उन्होंने इसी मेहनत के दम पर अपने आलोचको को बताया है कि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है।
ऋषभ पंत ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर अहम खुलासा करते हुए कहा कि मैं जब प्रैक्टिस करता था तब उस समय उत्तराखंड की क्रिकेट टीम नहीं हुआ करती थी। इस कारण से मुझे रात के 2 बजे बस पकड़कर 6 घंटे तक सफर कर टीम तक पहूंचना होता था। सर्दियों में तो ये समय कोहरे के कारण और ज्यादा लगता था। उन्होंने कहा कि मैं अगर पीछे मुड़कर देखूं, तो यह सफर काफी अच्छा रहा है। आपको अपना लक्ष्य पाने के लिए काफी मेहनत करनी ही पड़ती है।