Breaking News

उज्बेकिस्तान ने अफगान सेना के विमान को मार गिराया, 22 जेट और 24 हेलिकॉप्टरों ने की घुसपैठ

उज्बेकिस्तान ने दावा किया है कि उसने अफगान सेना के एक मिलिट्री विमान को मार गिराया है। इस विमान को अफगानी वायु सेना का पायलट उड़ा रहा था। उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों की संख्या में अफगान नेशनल आर्मी के जवानों ने उसकी सीमा में घुसपैठ की है। दावा किया जा रहा है कि तालिबान के हमलों के बाद अफगान वायु सेना के 22 जेट और 24 हेलिकॉप्टरों ने उज्बेकिस्तानी हवाई सीमा में अवैध रूप से प्रवेश किया है।

अवैध तरीके से उज्बेक हवाई क्षेत्र में घुसा था विमान

उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इस सैन्य विमान ने उसके हवाई क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने की कोशिश की थी। जिसके बाद उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने जहाज को मार गिराया। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार देर रात अफगान सीमा से सटे उज्बेकिस्तान के सुरखोनडायरो प्रांत में घटी थी। हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और उनमें से कितनों की मौत हुई है या कितने घायल हैं।

https://twitter.com/i/status/1427213409829937152