मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार में पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि कुमाऊं की आर्थिक राजधानी और प्रवेशद्वार हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे के लिए राज्य सरकार गंभीर है। आईएसबीटी बनाने में आ रही अड़चनों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके लिए रास्ता निकाला जा रहा है कि जल्द से जल्द आईएसबीटी पर काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की जरूरत रिंगरोड के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही इस पर प्रोजेक्ट पर काम होगा। उन्होंने बागेश्वर से दो नाबालिगों के अपहरण और फिरौती की घटना के खुलासे पर अल्मोड़ा पुलिस की सराहना की।
उन्होंने कहा कि डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को अपहृत नाबालिगों को बरामद कर अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तार करने वाली टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार देने के निर्देश दिए हैं। गौलापार में हैलीपैड पर मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं क साथ भेंटवार्ता की।