Breaking News

अलग-थलग पड़े चीन को सताने लगी इमेज की चिंता, अब सरकारी मीडिया को यह प्रॉपगैंडा फैलाने को कहा

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में अलग-थलग पड़े चीन ने अब अपनी इमेज सुधारने के लिए एक नई तरकीब निकाली है। चीन में अब सरकारी मीडिया को चीन की बेहतर इमेज दिखाने के लिए प्रोपेगैंडा फैलाने को कहा है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर संवाद के लिए चीन की सरकारी मीडिया और राजनयिकों से नरम रूख बरतने की अपील की है, जिसमें खुलापन हो, ताकि दुनिया में चीन की अच्छी इमेज पेश हो सके। पर्यवेक्षकों का मानना है कि कोविड-19 के कारण बीजिंग के अलग-थलग पड़ने को देखते हुए यह विरल स्वीकारोक्ति है।

दरअल, कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन माओ त्से तुंग के बाद शी जिनपिंग (67) की चीन के सबसे शक्तिशाली नेता की छवि है। उन्होंने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) के पोलित ब्यूरो के समूह अध्ययन सत्र के दौरान कहा कि चीन की बातों को बेहतर तरीके से बताने के लिए नई संकल्पना, क्षेत्र और अभिव्यक्ति का निर्माण किया जाना चाहिए।