Breaking News

अयोध्या: ईयरफोन लगाकर रोलर चला रहे ड्राइवर ने युवती को कुचला

 अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ईयरफोन लगाकर प्रेशर रोलर चला रहे ड्राइवर ने बैक करते समय एक मजूदर युवती को कुचल दिया। साथी मजदूरों ने आवाज लगाई, लेकिन ड्राइवर को किसी भी तरह की चीख-पुकार नहीं सुनाई दी और उसने पूरी तरह से रोलर के चक्के युवती पर चढ़ा दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है। पुलिस ने रोलर को कब्जे में लेकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

राष्टीय राजमार्ग 330ए पर फोर लेन निर्माण का काम चल रहा है। कार्यदायी संस्था पीएनसी कंपनी का प्रेशर रोलर रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 37वी 3430 मंगलवार को प्रकाश के पुरवा के पास सड़क के किनारे डंपर से डाली गई मिट्टी को प्रेशर से दबा रहा था। इसी जगह झारखंड की कुछ महिला मजदूर डंपर से डाली गई मिट्टी में लकड़ी व घास फूस अलग कर रही थीं। प्रेशर रोलर चला रहा युवक ईयरफोन लगा रखा था।

अचानक बैक करते समय 18 वर्षीय मजदूर युवती बिट्टी पुत्री रूपा निवासी गांव बड़ा कलदम, थाना लिट्टीपाड़ा, जिला पाकुड़ झारखंड के ऊपर चढ़ गया। साथ में काम कर रहे अन्य साथी मजदूर जोर-जोर से चिल्लाने लगे, लेकिन ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक युवती का आधा शरीर प्रेशर रोलर के नीचे आ चुका था। घटना के बाद से रोलर ड्राइवर फरार है। घटना की सूचना मिलते ही पीएनसी कंपनी के कई जिम्मेदार कर्मी मौके पर पहुंच गए।

दूसरी ओर इनायतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में रोलर से कुचली युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रेशर रोलर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलते ही अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।