रिपोर्ट- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। हापुड जनपद में बीते दिनों पुलिस द्वारा महिला व अन्य अधिवक्ताओं के ऊपर किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को सिविल बार एसोसिएशन देवबन्द के अध्यक्ष रविन्द्र पुंडीर एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर उपनिबन्धक कार्यालय पर ताला जडकर विरोध जताया तथा उपजिलाधिकारी देवबन्द के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषी पुलिसकर्मियो के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की तथा सिविल कोर्ट गेट पर धरना दिया।
इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन देवबन्द के अध्यक्ष रविन्द्र पुंडीर एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस लाठीचार्ज व अत्याचार के विरोध में उ० प्र० बार कॉसिल के आहवान पर पूरे प्रदेश अधिवक्तों की हडताल चल रही है परन्तु अभी तक सरकार के सिर पर जूं नही रेंग रही है। यह अधिवक्ता समाज के मान सम्मान, स्वाभिमान की लडाई है जो पूरी होने तक जारी रहेगी। जब तक दोषी पुलिसकर्मियों व जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही नहीं होगी तब तक हडताल जारी रहेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता समाज अपने अधिकारों की रक्षा के लिये बार कॉसिल के आहवान पर शान्ति पूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहा है। यदि सरकार ने अधिवक्ताओं की मांगे पूरी नहीं की तो आंदोलन रौद्र रूप धारण करने से पीछे नहीं हटेगा।
इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन देवबन्द के अध्यक्ष रविन्द्र पुंडीर एडवोकेट, महासचिव बालेश्वर प्रसाद एडवोकेट, उपाध्यक्ष ब्रज कौशिक एडवोकेट, शिवनंदन एडवोकेट, ठाकुर सुरेन्द्र पाल एडवोकेट, इरशाद अली एडवोकेट, मौ० साजिद अंसारी एडवोकेट, शादाब अली एडवोकेट, बालकिशोर त्यागी एडवोकेट, नसीम अंसारी एडवोकेट, उमा रानी एडवोकेट, अंजलि एडवोकेट, कुमारी उजमा एडवोकेट समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।