सिलगेर में घटित गोलीकांड घटना की जांच हेतु भारतीय जनता पार्टी ने पदाधिकारियों की जांच कमेटी नियुक्त की है, जिसके अंतर्गत वह घटनास्थल व मृतकों के परिजनों से भेंट कर सत्यता की जांच करेंगे 7 दिनों में संगठन को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि सुकमा जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों के लिए बने शिविर का सिलगेर और अन्य गांव के ग्रामीण विरोध कर रहे थे।
वहीं, इस महीने की 17 तारीख को बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और शिविर पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान नक्सली भी वहां मौजूद थे। पथराव के दौरान ही नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी भी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी।