Breaking News

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, UP में रची गई थी मर्डर की साजिश

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड की साजिश (conspiracy to commit murder) यूपी में रची गई थी. अयोध्या में ट्रेनिंग (training in ayodhya) लेने के बाद पंजाब में सिद्धू मूसेवाला का मर्डर (Sidhu Musewala’s murder in Punjab) किए जाने के चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बिश्नोई गैंग (bishnoi gang) के शूटर लखनऊ-अयोध्या (Lucknow-Ayodhya) में घूमते नजर आए थे. इन शूटरों की 11 तस्वीरें न्यूज 18 के हाथ लगी हैं. इनमें देखा जा सकता है कि शूटर अजरबैजान से डिपोर्ट किए गए सचिन बिश्नोई के साथ नजर आ रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने अजरबैजान से पकड़े गए जिस सिद्धू मुसावाला के हत्यारे सचिन थापन पर बयान दिया उस सचिन थापन पर अब सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश की पहले से तैयारी की गई थी. उत्तर प्रदेश में बैठ कर हत्याकांड की रणनीति बनाई गई. अयोध्या में ट्रेनिंग और पंजाब में सिद्धू मूसेवाला का मर्डर किए जाने का पूरा नेटवर्क तैयार किया गया था. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड और बिश्नोई गैंग के यूपी कनेक्शन पर सबसे कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. ये तस्वीरें सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड से कुछ दिन पहले की हैं. तस्वीरों में सिद्धू हत्याकांड की प्लानिंग करने वाला और हाल ही में अजरबैजांन से डिपोर्ट हुआ सचिन थापान दिखाई दे रहा है.

सचिन के साथ साथ बिश्नोई गैंग के तमाम शूटर वो शूटर जिनमें से कई ने सिद्धू पर गोलियां चलाईं थीं वो सभी अयोध्या और लखनऊ में घूमते नजर आ रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से पहले बिश्नोई गैंग को उत्तर प्रदेश में ही ‘बड़ा कांड’ करने की सुपारी मिली थी. सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई गैंग को उत्तर प्रदेश में किसी बड़े सफेदपोश को टारगेट करने के लिए कहा गया था, लेकिन प्लान फेल हो गया, जिसके बाद सिद्धू हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें विदेशी हथियारों का जखीरा दिखाई दे रहा है. एक से एक सफोस्टिकेटेड पिस्टल जो खासतौर से पाकिस्तान मंगवाई गई थीं वह नजर आती हैं. तस्वीरों में दिखाई दे रहे इन्हीं हथियारों से सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ 100 से ज्यादा गोलियां बरसाईं गईं थीं. हथियारों के साथ तस्वीर में बिश्नोई गैंग के शूटर सचिन भिवानी, कपिल पंडित दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से तस्करी के जरिए मंगवाए गए हथियारों के साथ शूटर अयोध्या पहुंचे थे. हथियारों के साथ बिश्नोई गैंग के शूटर अयोध्या में कई दिन रुके और अयोध्या के एक लोकल लीडर विकास सिंह के फार्म हाउस पर कई दिनों तक फायरिंग की प्रैक्टिक की गई थी.

सूत्रों के मुताबिक अयोध्या समेत लखनऊ के अलग अलग इलाकों में लारेंस बिश्नोई का सबसे करीबी सचिन बिश्नोई बाकी गैंग मेंबर्स के साथ कई दिनों तक ठिकाना बनाए हुए था.जांच एजेंसियां अब बिश्नोई गैंग के उत्तर प्रदेश में मौजूद मददगारों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है. जल्द ही अजरबैजान से पकड़े गए सचिन थापन को लेकर दिल्ली पुलिस अयोध्या जाएगी.