Thursday , September 28 2023
Breaking News

साउथ की एक्ट्रेस ने की ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के लुक की आलोचना

फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Lone man) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जब फिल्म का पहला टीजर रिलीज (teaser release) हुआ तो कई लोगों ने एक्टर्स के वीएफएक्स, कैरेक्टर्स, लुक्स (VFX, Characters, Looks) को लेकर सवाल उठाए। अब साउथ की एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने फिल्म में एक्टर्स के लुक की आलोचना की है।

सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कस्तूरी ने कहा, “आदिपुरुष में प्रभास भगवान श्रीराम की भूमिका निभाते हैं लेकिन प्रभास राम के बजाय महाभारत के कर्ण की तरह दिखते हैं… भगवान राम और लक्ष्मण को मूंछों के साथ दिखाया गया है। यह कौन-सी परंपरा है? अतीत में कई दिग्गजों ने भगवान राम की भूमिका निभाई है। मुझे लगता है कि इस फिल्म में प्रभास कर्ण की तरह दिखते हैं न कि राम की तरह।”

 

फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नाग भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।