Breaking News

समाजसेवी नवाब अख्तर की ओर से दरगाह मौलाना अजमत अली में 52 गरीब व असहाय लोगों और बच्चों को शाॅल वितरित किए गए

रिपोर्ट:- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। राष्ट्रीय एकता अंबेडकर सोसायटी के राष्ट्रीय संयोजक और प्रमुख समाजसेवी नवाब अख्तर की ओर से दरगाह मौलाना अजमत अली में 52 गरीब व असहाय लोगों और बच्चों को शाॅल वितरित किए गए। सभी ने समाजसेवी नवाब अख्तर का आभार जताया।
इस दौरान  सज्जादा नशीन दरगाह, हाजी अजमत अली शाह, चिश्ती कादरी साबरी,  हकीम सैयद कमरूज्जमां साबरी,सैयद शम्शुज्जमा साबरी, सैयद खालिद साबरी, सैयद हमजा साबरी, सरवर साबरी, नसीम अंसारी, मुख्तार सईद, मु. मुजफ्फर, रूक्कपा, मौ. सलीम आलू वाले मंडी, बबलू गर्ग आढती मंडी आदि मौजूद रहे। समाजसेवी नवाब अख्तर ने बताया कि आगे भी इसी तरह वह गरीब,असहाय लोगो को शाॅल का वितरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *