Breaking News

सच्चाई ही मेरा धर्म है, दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। महात्मा गांधी का हवाला देते हुए राहुल ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है, और अहिंसा इसे पाने का एक तरीका है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी (हिंदी में) ट्वीट किया और कहा, राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए भयभीत शक्तियां सभी हथकंडे अपना रही हैं, लेकिन मेरे भाई कभी नहीं डरे। हम सच बोलते हुए जीते हैं और हमेशा सच बोलेंगे और देश के लिए आवाज उठाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल की ताकत सच्चाई की ताकत है और उनके पीछे करोड़ों लोग हैं।

गुजरात की सूरत जिला अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2019 में उनकी कथित ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया।

गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया था। इस धारा के तहत अधिकतम संभावित सजा दो साल है।

भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है .. टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *