Breaking News

शिवलिंग की पूजा में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना महादेव के क्रोध से बचना होगा मुश्किल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन महादेव (Shiva) को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा- अर्चना(worship) की जाती है। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा- अर्चना की जाती है। शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा(special favor) प्राप्त होती है। कुछ चीजों को शिव पूजा में भूलकर भी शामिल नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए और क्या नहीं….

शिवलिंग पर ये चीजें करें अर्पित
जल, दूध, चीनी, केसर, इत्र, दही , देसी घी, चंदन , शहद, भांग आदि।

शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये चीजें
शिवलिंग पर शंख से जल अर्पित न करें।
शिवलिंग पर केवड़े और केतकी का पुष्प अर्पित नहीं करना चाहिए।
भगवान शंकर की पूजा में तुलसी दल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। भोलेनाथ को तुलसी दल नहीं चढ़ाया जाता है।
भगवान शंकर की पूजा में हल्दी का इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है।
भगवान शंकर को नारियल पानी (coconut water) भी नहीं चढ़ाया जाता है।

पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
भगवान शिव का और सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
पुष्प अर्पित करें।
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।

डिस्क्लेमर – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।