Breaking News

वित्त मंत्री ने दुनिया में मंदी के माहौल के बीच सभी वर्गो के कल्याण के लिये जो बजट पेश किया वह सराहनीय है : बिजेद्र गुप्ता

रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)।भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री बिजेद्र गुप्ता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के पेश किए गए आम बजट पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने दुनिया में मंदी के माहौल के बीच सभी वर्गो के कल्याण के लिये जो बजट पेश किया है वह सराहनीय है। केन्द्र की मोदी सरकार ने भारत की इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए जो नींव रखी थी, इस बजट से अब उस पर मजबूत इमारत खड़ा करने का मौका है।
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हर वर्ष भारी भरकम रकम जारी करने से भारत का चहुमुंखी विकास होगा तथा भारत विश्व पटल पर छाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट बढाने से जहां गरीबों के लिये अधिक पक्के मकान बनेंगे, वही महिला सम्मान बचत पत्र से महिलाओं का तथा श्री अन्न योजना से किसानों का तथा मुफ्त राशन योजना से गरीबों का कल्याण होगा। नौकरी पेशा, व्यापारी, मजदूर तथा मध्यम वर्ग सभी के लिये यह बजट लाभकारी है। जो सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत को पूर्ण करता है।