Wednesday , February 12 2025
Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, सांसद मलूक नागर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले दिग्गज नेताओं का अपनी रिवायती पार्टियों को छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मायावती को भी बड़ा झटका लगा है। बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

पार्टी ने इस बार बिजनौर सीट से नागर का टिकट काटकर चौधरी ब्रिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। मलूक नागर के पहले ही बसपा छोड़ने की खबरें आई थीं, लेकिन बिजनौर से टिकट कटने के बाद उन्होंने अब अपना इस्तीफा मायावती को भेज दिया है।