Breaking News

लॉकडाउन के बीच अनोखी शादी, दुल्हन ने डंडे से पहनाई दूल्हे को वरमाला

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में काफी कई महीने पहले से ही जिन लोगों ने अपने जो भी प्रोग्राम तय कर रखे थे, उस पर कोरोना ने पानी फेर दिया. लेकिन इस बीच भी कुछ लोगों ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का नया उदाहरण पेश किया है. जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं एक अनोखी शादी की, जो मध्य प्रदेश के धार जिले की है. यहां पर दूल्हा-दुल्हन ने शादी तो की लेकिन इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा. जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन ने पहले दूल्हे को डंडे से वरमाला पहनाई. इसके बाद डॉक्टर दूल्हे ने दुल्हन को डंडे से वरमाला पहनाई. दरअसल लॉकडाउन के कारण शादी में सिर्फ कुछ ही लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है, वो भी शर्तों के साथ, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना है. इसी की एक मिसाल शनिवार को हुई धार के कुक्षी विधानसभा के गांव टेकी में शादी ने पेश की है. इस शादी का एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी खींच रहा है.

बता दें कि दुह्न का नाम भारती है, जिन्होंने अपने पति को वरमाला पहनाने के लिए एक लकड़ी का सहारा लिया. तो वहीं दूसरी तरफ से दूल्हे राजेश ने भी पत्नी को वरमाला पहनाने के लिए लकड़ी का सहारा लिया जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं. इस दौरान दोनों ने ही गांव के हनुमान मंदिर में भगवान को साक्षी मानते हुए एक साथ रहने के वादे किए. इस बारे में दुल्हन भारती मंडलोई के पिता जगदीश मंडलोई ने कहा कि, शादी से पहले ही हमने मंदिर को पूरे तरीके से सैनिटाइज किया था. इसके बाद ही दूल्हा और दुल्हन को मंदिर में लाकर शादी संपन्न करवाई गई. शादी की खास बात तो ये रही कि इस दौरान लॉकडाउन के एक भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया. जो लोगों के बीच एक सही और सटीक संदेश भेजता है.