अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होने वाला है | जोरो शोरो से इसकी तैयारियां चल रही है | काशी के विद्वानों को भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया है | राम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान नींव में चांदी की शिला स्थापित की जाएगी | ऐसे में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि भूमि पूजन में और किस सामग्री का प्रयोग किया जाएगा |
इस बात को लेकर काशी विद्वत परिषद के मंत्री और संस्कृत विद्या धर्म संकाय ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर पंडित रामनारायण द्विवेदी ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है |
उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजा के दौरान नींव में 5 रत्न नीलम, मूंगा, पान, माणिक्य और पुखराज डाले जायेंगे | इसके साथ ही बाबा विश्वनाथ को अर्पित किये गए पांच रजत पत्र और पांच चांदी के सिक्के डाले जायेंगे | चांदी के ये सिक्के नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता और पूर्णा के प्रतीक होंगे |
इसके अलावा कलश में देश की पांच पवित्र नदियों का जल लाया जायेगा, जिसका प्रयोग अनुष्ठान के समय किया जायेगा | इसके अलावा शेषनाग की सोने की प्रतिकृति नींव में डाली जाएगी | साथ ही चांदी के कछुए की प्रतिकृति और खर्व औषधि भी पूजन में इस्तेमाल की जाएगी |
जानकारी के लिए बता दे 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने पहुंचेंगे | भूमि पूजन के लिए विद्वान पंडितो को बुलाया गया है |