हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने राज्य से राज्यसभा (Rajyasabha) की एक सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना सोमवार को जारी की है. मौजूदा राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव सह निर्वाचन अधिकारी यश पॉल शर्मा ने बताया कि राज्य के विधायक नए राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए 31 मार्च को मतदान करेंगे. शर्मा ने बताया कि उम्मीदवार 21 मार्च तक निर्वाचन अधिकारी (सचिव, हिमाचल प्रदेश विधानसभा) या सहायक निर्वाचन अधिकारी (उप सचिव, विधान, हिमाचल प्रदेश विधानसभा) के पास नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी 22 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे होगी और उम्मीदवार 24 मार्च को दोपहर तीन बजे से पहले नामांकन वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदान 31 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा.
बीजेपी का पलड़ा भारी
विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी प्रत्याशी का राज्यसभा पहुंचना तय है. विधायकों की संख्या के आधार पर कांग्रेस चुनाव में शायद ही उम्मीदवार उतारने के बारे में सोचे. बीजेपी के 43, कांग्रेस के 22, माकपा का एक और दो निदर्लीय विधायक हैं. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी आलाकमान से इस मुद्दे पर चर्चा की है. राजनीतिक गलियारों में अजय जम्वाल और महेंद्र पांडे में से किसी एक को बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नेताओं ने लाबिंग तेज कर दी है.
आनंद शर्मा तीन बार रहे हैं राज्यसभा सदस्य
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा यूं तो चार बार राज्यसभा सदस्य रहे, लेकिन हिमाचल से वह तीन बार ही राज्यसभा पहुंचे है. 2010 से 2016 तक वह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुने गए और मनमोहन सरकार में वाणिज्य मंत्री रहे थे. वहीं जब इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद ही प्रत्याशी तय किया जाएगा. प्रदेश से इस बार बीजेपी प्रत्याशी ही राज्यसभा जाएगा. राष्ट्रीय नेतृत्व से शीघ्र चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.