भारतीय रेलवे से रोजाना बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर डेवलपमेंट कार्य करता रहता है. इसके चलते कई बार रेलवे को ट्रेन के रूट में बदलाव करना पड़ता है तो कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जाता है. यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए रेलवे रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी पहले ही दे देता है.
इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पूर्व मध्य रेल (East Central Railway Zone) की ओर से आने-जाने वाली 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से बदलाव किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल में विकास की गति तेज होने के साथ ट्रेनों की भी गति बढ़ाई जा रही है. इसी के मद्देनजर गोंडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Worl) किया जाना है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है. बता दें, समस्तीपुर रेलमंडल से दिल्ली और अमृतसर से खुलने वाली अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिए जाने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं हैं. दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, क्लोन एक्सप्रेस और सहरसा से जाने वाली गरीबरथ के साथ कई ट्रेनें रद्द हो गईं हैं.
रद्द ट्रेनों की सूची यहां देखें
पाटलीपुत्र जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस और लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28, 30, 31 मई और 01, 03, 04, 06, 07, 08 जून, 2022 को रद्द रहेगी.
07 जून 2022 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 08 जून तक रद्द रहेगी.
07 जून 22 तक ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल रद्द रहेगी.
08 जून 22 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल रद्द रहेगी.
अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 29 ,31 मई और 02, 03, 05, 07 जून को रद्द रहेगी.
जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 02, 04, 06, 08 और 09 जून को रद्द रहेगी.
04 और 06 जून, 2022 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
31 मई और 05 व 07 जून, 2022 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
30 जून 22 से 07 जून तक कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
03 जून 22 से 10 जून तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
31 जून 22 से 08 जून तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
01 जून से 09 जून तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15274 आनंद विहार -रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 01, 04, 06 और 08 जून, 2022 को रद्द रहेगी.
दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 30 मई, 02, 04, 06 जून को रद्द रहेगी.
02 जून 2022 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
04 जून 22 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
02, 05, 06 और 09 जून को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
01, 04, 05 और 08 जून को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
08.जून 2022 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
09 जून 22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
05 जून 22 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 जून 22 को माता वैष्णो देवी कटरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15656 माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
03जून 22 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
05 जून 2022 को जम्मू तवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12492 जम्मू तवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
02 जून 2022 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
03 जून 2022 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
04 जून 22 को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6 जून 22 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
05 जून को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
06 जून 2022 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
31 व 05 मई और 07 जून को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
30 मई, 04 और 06 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
07 जून को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
07 जून को काठगोदाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
08 जून को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
09 जून 22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
09 जून 2022 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
07 जून 22 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
27 मई और 03 जून को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर होली डे स्पेशल रद्द रहेगी.
30 मई और 06 जून को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर- गांधीधाम होलीडे स्पेशल रद्द रहेगी.
03 जून 2022 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर सुपरफास्ट क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी.
01 जून 22 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी.
29 मई 22 से 08 जून तक सहरसा से खुलने वाली गाड़ी 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी.
30 मई 22 से 09 जून तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी.
29 मई 22 से 08 जून तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी.
30 मई 22 से 09 जून 22 तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल रद्द रहेगी.
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
31 मई और 07 जून को आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस का आंशिक समापन मऊ में
25 मई और 01 व 08 जून, 2022 को गोंडा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मऊ से
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
07 जून 22 को लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15909 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी .
31 मई 22 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
30 जून 22 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15651 गुवाहाटी-जम्म तवी लोहित एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
07 जून 22 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
08 जून 22 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 240 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.
01 जून 22 को चंडीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.
08 जून 22 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.
08 जून 22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.
03 जून 22 को एर्णाकुलम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12522 एर्णाकुलम-बरौनी राप्ति सागर एक्सप्रेस एर्णाकुलम से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी.