Breaking News

यहां सिर्फ 50 रुपये में कार की टंकी हो जाती है फुल, इतना सस्ता है पेट्रोल

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर हैं. अधिकतर शहरों में 100 रुपये या करीब 100 रुपये एक लीटर पेट्रोल के लिए देने होते हैं. वहीं, कई देश ऐसे हैं, जहां पेट्रोल के भाव पानी से भी कम हैं. जी हां, कई जगह तो पेट्रोल काफी सस्ते में मिलता है. जैसे वेनेजुएला में तो पेट्रोल इतना सस्ता है कि अगर आप वहां अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाएंगे तो आप सिर्फ 50 रुपये में कार की टंकी फुल करवा सकते हैं जबकि यहां आपके आधार लीटर तेल भी पूरा नहीं मिलेगा. ऐसे में जानते हैं यहां के पेट्रोल के भाव से जुड़ी खास बातें…
वेनेजुएला, दुनिया का वो देश है जहां आप इंडियन करेंसी में बस 21 पैसे देकर एक लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं. वेबसाइट www.globalpetrolprices.com के मुताबिक वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत 0.02 डॉलर और डीजल 0 डॉलर का बिक रहा है. वेनेजुएला की मुद्रा में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 5000 बोलिवर है.
0.02 डॉलर को भारतीय रुपए में आंकें तो यह कीमत 1.45 रुपए ही आती है. लेकिन अगर इंडियन करेंसी की तुलना को वोलिवियन बोलिवर से करें तो यह कीमत सिर्फ 21 पैसे प्रति लीटर पड़ती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस समय एक भारतीय रुपया में 23733.95 बोलिवर आता है. (ये रेट जून के हिसाब से है)वेनेजुएला में अक्‍सर पेट्रोल की कीमत एक बोतल पानी की कीमत से भी कम रही है. वेनेजुएला कभी बहुत अमीर देश हुआ करता था.
सस्ता पेट्रोल बेचने में वेनेजुएला के बाद ईरान का नंबर आता है. ईरान में पेट्रोल 4.49 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. इसके बाद अंगोला का स्थान है जहां पर पेट्रोल 17.82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. सस्ता पेट्रोल बेचने के मामले में अल्जीरिया चौथे नंबर है. यहां पर इस समय 25.15 रुपए लीटर पेट्रोल बिक रहा है.