Breaking News

मुस्लिम बहुल देवबंद कस्बे में हुआ सबसे दिलचस्प मुकाबला

रिपोर्ट- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,  दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल,उप्र:।।

देवबंद ( दैनिक संवाद न्यूज)। सबसे दिलचस्प मुकाबला मुस्लिम बहुल देवबंद कस्बे में हुआ। जहां 59.05  फीसद मतदान दर्ज हुआ। आजादी के बाद से एक बार बाबू राजेंद्र प्रसाद कंसल रईस को छोड़कर यहां हमेशा ही मुस्लिम उम्मीदवार चुना जाता रहा है। लेकिन इस बार बाजी पलटती हुई नजर आ रही है। भाजपा के उम्मीदवार विपिन गर्ग के पक्ष में मतदान के आखिरी घंटों में यानि तीन बजे से छह बजे तक हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में जमकर वोट डाले गए।
जबकि मुस्लिम इलाकों में मतदान की गति सुस्त दिखाई दी और सपा उम्मीदवार का चुनाव लड़ा रहे पूर्व विधायक माविया अली,  बसपा उम्मीदवार जमालुद्दीन अंसारी के पिता पूर्व पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने भी प्रशासन पर आरोप लगाए। हालांकि पूर्व विधायक सपा नेता माविया अली ने अपनी जीत का दावा किया है लेकिन नगर में सभी ओर से भाजपा के जीतने की संभावनाएं ज्यादा व्यक्त की जा रही है। यदि भाजपा जीतती है तो यह बड़ा उलटफेर होगा और देवबंद नगर पालिका के इतिहास में भाजपा का चेयरमैन बनने का नया रिकार्ड बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *