एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार रिपब्लिक भारत सुर्खियों में बना हुआ है और नंबर 1 का दावा ठोकता रहा है. लेकिन इसी बीच टीवी टैनल्स की टीआरपी (TRP of TV Tannels) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जो दर्शकों के लिए भी हैरान करने वाला है, और इससे अर्नब को भी बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की ओर से गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है कि तीन चैनल टीआरपी की खरीद फरोख्त कर रहे हैं. जिसमें दो मराठी चैनल और रिपब्लिक भारत का नाम शामिल है. इस समय रिपब्लिक भारत की चोरी पकड़ी जाने की बात कही जा रहा है.
बताया जा रहा है कि, सुशांत के मामले में लगातार प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था, और इसकी आड़ में फॉल्स टीआरपी के बड़े रैकेट को अंजाम दिया जा रहा था. मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया है कि, पैसा देकर ये फॉल्स टीआरपी कराई जा रही थी. इसके साथ ही कई तरह के एजेंडे चलाए जा रहे थे. इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने टीआरपी रैकेट के भंडाफोड़ होने का दावा तो किया ही है इसके साथ ही दो लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी होने की भी खबर दी है. मुंबई पुलिस ने अपने बयान में ये भी बताया कि, हमें इस तरह की जानकारी मिली थी कि पुलिस के खिलाफ फेक प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है. इसके बाद फॉल्स टीआरपी (Falls TRP) को लेकर क्राइम ब्रांच ने एक नए रैकेट का फंडाफोड़ किया है.