Saturday , September 14 2024
Breaking News

भारत-चीन सीमा पर Indian Air Force का नाइट ऑपरेशन- अपाचे, चिनूक समेत कई लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में तनाव अब कम होता हुआ दिख रहा है। सोमवार को चीनी सेना ने अपने टेंट पीछे करने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी भी भारत ने सख्ती बरकरार रखी है। सोमवार रात को भारत-चीन सीमा के पास लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे ने अपना ऑपरेशन किया। यहां देर रात अपाचे, चिनूक समेत वायुसेना के कई विमान उड़ान भरते हुए दिखे और चीन पर पैनी नजर रखते रहे।

अपाचे हेलिकॉप्टर के अलावा मिग-29 समेत कई अन्य लड़ाकू विमान इससे पहले लेह के आसमान में उड़ान भरते हुए देखे गए हैं।

भारत-चीन बॉर्डर पर फॉरवर्ड बेस पर अपाचे हेलिकॉप्टर ने निगरानी के लिए उड़ान भरी। भारतीय वायुसेना लगातार बॉर्डर पर अभ्यास कर रही है और हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। सिर्फ अपाचे ही नहीं बल्कि चिनूक हेलिकॉप्टर ने भी यहां पर अभ्यास किया।

रात के अंधेरे में फॉरवर्ड पोस्ट पर ...

गौरतलब है कि चीन ने सोमवार को गलवान घाटी के पास से अपने कदम पीछे खींचे हैं। जिस जगह दोनों देशों के बीच झड़प हुई थी, अब चीनी सेना वहां से करीब 2 किमी. तक पीछे चली गई है। दोनों देशों के बीच तय हुआ है कि बॉर्डर पर तनाव की स्थिति को कम किया जाएगा। इसके लिए अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री में बात हुई है।