बेलारूस के राष्ट्रपति एलक्जेंडर लुकाशेंको ने रविवार को ग्रीस के एथेंस से लिथुआनिया के विलिनियस शहर जा रहे रेयानएयर के यात्री विमान को अपने लड़ाकू विमान के जरिये जबरन मिंस्क एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद बेलारूस के पुलिस अधिकारियों ने विमान में सवार लुकाशेंको के विरोधी कार्यकर्ता व ब्लॉगर रोमन प्रोटासविक (26) को गिरफ्तार कर लिया। प्रोटासविक पिछले साल बेलारूस के राष्ट्रपति चुनाव में लुकाशेंको के विजयी घोषित होने के बाद सड़कों पर किए गए विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के आरोप में वांछित था।
इस हरकत के लिए बेलारूसी राष्ट्रपति की वैश्विक स्तर पर आलोचना शुरू हो गई है। यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतानस नौसेदा ने ईयू और नाटो से इस हरकत का जवाब देने की गुहार लगाई है, जिसके बाद जर्मनी ने बेलारूस से तत्काल स्पष्टीकरण देने की मांग की है। पोलैंड के प्रधानमंत्री ने इसे निंदात्मक सरकारी आतंकवादी कार्रवाई करार दिया है। यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लियन ने कहा कि बेलारूस की कार्रवाई पूरी तरह अस्वीकार्य है। बीआईटीए स्टेट न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तकरीबन लिथुआनिया की सीमा के करीब पहुंच चुके विमान में बम होने की बात कहकर उसे मिंस्क पहुंचने का आदेश दिया गया। पायलट पर दबाव बनाने के लिए लुकाशेंको ने बेलारूसी एयरफोर्स के एक लड़ाकू विमान को आसमान में भेज दिया। हालांकि मिंस्क एयरपोर्ट पर विमान में कोई बम नहीं पाया गया।