Breaking News

बाबरी मस्जिद मामला: मुरली मनोहर जोशी के बाद, आज अदालत में दर्ज होगा एलके आडवाणी का बयान

बाबरी मस्जिद विध्वंस प्रकरण की जांच CBI कर रही है। इस संदर्भ में जांच एजेंसी पूर्व में बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज कर चुकी है। बयान दर्ज कराने के बाद उन्होंने कहा था कि इस मामले  में उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं। विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव की अदालत में उन्होंने अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा था कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाने की कोशिश की जा रही है। उनके ऊपर लगे आरोप सरासर झूठे हैं। लिहाजा वे कोर्ट में अपनी सफाई खुद ब खुद पेश करेंगे।

उधर, मुरली मनोहर जोशी के बयान दर्ज कराने के बाद आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपना बयान सीबीआई के समक्ष दर्ज कराएंगे। उनका बयान वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए दर्ज किया जाएगा। सभी 32 आरोपियों के बयान दर्ज होने के बाद उन्हें अपनी सफाई और साक्ष्य पेश करने का मौका मिलेगा। विशेष अदालत में इस मामले को 31 अगस्त तक निस्तारित किया जाएगा। इससे पहले 8 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की विशेष अदालत में इस मामले को लेकर निर्देश दिया था। इस मामले में अब तक 49 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए जा चुके हैं, जिसमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, लाल कृष्ण आडवाणी ने सीबीआई अदालत में इस प्रकरण को लेकर अपना बयान दर्ज कराने से पहले गत दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।