देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की परेशानियां बढ़ा दी हैं। अब होलसेल महंगाई में 9 सालों के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है। अप्रैल 2022 महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 15 फीसदी के पार 15.08 फीसदी रहा है जबकि मार्च में 14.55 फीसदी रहा था।
वहीं इस बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा बीजेपी के मुद्दे दंगे और तानाशाही हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जनता के मुद्दे – कमाई, महंगाई, BJP के मुद्दे – दंगा, तानाशाही। देश को आगे बढ़ाना है तो बीजेपी की नकारात्मक सोच और नफरत की राजनीति को हराना है। आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो।’