2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव [Lok Sabha Elections] को लेकर भारतीय जनता पार्टी [Bharatiya Janata Party] ने पश्चिम बंगाल [West Bengal] के लिए रणनीति तैयार कर ली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी [Prime Minister Narendra Modi] एक बार फिर मोर्चा संभालने वाले हैं। बंगाल में इस साल के अंत में गीता पाठ समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और 24 दिसंबर [24 December] को कोलकता[ Kolkata] के ब्रिगेड मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी [Chief Minister Mamata Banerjee] को चुनौती देंगे। पीएम मोदी खुद भी गीता का पाठ करेंगे। लोकसभा चुनाव के पहले गीता पाठ का आयोजन राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है।
रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी बंगाल में हिंदुत्व [Hindutva ] का खेलकर ममता के गढ़ में सेंध लगाएगी। बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल बीजेपी को 34 सीटों पर जीत का टारगेट दिया है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार 18 सीटों पर जीत हासिल की थी और ममता बनर्जी को करारी चुनौती दी थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करने में असफल रही थी।
– हिंदू और आदिवासी वोटों को साधने की तैयारी
अब फिर से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है और हिंदुत्व को हथियार बनाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि राज्य में करीब 32 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं और ममता बनर्जी को इस समुदाय को पूरा समर्थन मिलता है। ऐसे में बीजेपी हिंदू और आदिवासी वोटों को साधने की तैयारी कर रही है।
-टीएमसी से सीधा मुकाबला
लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए बने इंडिया गठबंधन की ममता बनर्जी प्रमुख नेताओं में से एक हैं, लेकिन राज्य में कांग्रेस, माकपा के साथ टीएमसी की अनबन जारी है। ऐसे में टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने की संभावना है और बीजेपी से उसका मुकाबला माना जा रहा है।