पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ साज़िशें करता रहता है. एक ओर वो बॉर्डर पार से आतंकी भेजता है तो दूसरी ओर सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए ड्रग्स, हथियार-बारूद और नकली करेंसी भेजता है. लेकिन सीमा पर तैनात BSF के जवान लगातार नापाक साज़िशों को नाकाम कर रहे हैं. BSF ने इस साल जनवरी से लेकर 9 जुलाई के बीच पंजाब की पाकिस्तान सीमा पर 126 ड्रोन मार गिराए हैं. जबकि 2023 में इन ड्रोन/UAV की संख्या 107 थी.
BSF ने बुधवार को X पर पोस्ट कर ये आधिकारिक जानकारी दी है. BSF ने इसे असाधारण प्रदर्शन बताते हुए लिखा है कि BSF पंजाब देश की सुरक्षा में समर्पित और दक्ष है. पाकिस्तान ड्रोन के जरिए पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स, हथियार-बारूद और नकली करेंसी भेजता है. इसके जरिए वो भारत में नशे के कारोबार और आतंकवाद को बढ़ाना चाहता है. साथ ही पाकिस्तान ड्रोन के जरिए बॉर्डर पर जासूसी की भी कोशिश करता है.
पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसकर हथियार और ड्रग्स गिरा जाते हैं और इन इलाकों में मौजूद तस्कर इस खेप को ठिकाने लगाने का काम करते हैं. BSF ने अपने पोस्ट में बताया है कि इस साल 126 ड्रोन के साथ, 150 किलोग्राम हेरोइन और 18 हथियार भी बरामद किए हैं. इसके अलावा, BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे 21 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है.
पंजाब की बात करें तो यहां अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगते हुए जिलों में अक्सर पाकिस्तानी ड्रोन नज़र आते हैं. इनमें फिरोजपुर, गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर और पठानकोट शामिल हैं. इन इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन ड्रग्स की खेप लेकर आते हैं. वहीं जम्मू कश्मीर के पुंछ, राजौरी और सांबा समेत कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन घुसपैठ की कोशिश करते रहे हैं.
पाकिस्तान जिस रूट का इस्तेमाल कर भारतीय सीमा में ड्रोन भेजता है BSF अब उसका पता लगाने में जुटी हुई है. इसके लिए दिल्ली स्थित खास लैब में जब्त ड्रोन की जांच कर उनके पाकिस्तान से टेक ऑफ करने से लेकर भारत की सीमा पार कर लैंड करने तक का पूरा रूट पता लगाया जा रहा है. इनके रूट का पता लगाने के साथ ही बॉर्डर पर कई तरह की एंटी ड्रोन तकनीक का भी ट्रायल किया जा रहा है, जिससे पाकिस्तान की तरफ से भेजे जाने वाला ड्रोन जैसे ही भारतीय सीमा में आने की कोशिश करे उसे तुरंत मार गिराया जा सके.