Breaking News

पंचायत का फरमान: हर घर से दिल्ली आंदोलन में पहुंचे किसान- न जाने पर लगेगा 1500 रुपए जुर्माना

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के बठिंडा जिले के गांव विर्क खुर्द, कराड़वाला, मानसा के नंगलकलां, बरनाला के ढिलवां के निवासियों ने पंचायत के साथ मिलकर सहमति से शुक्रवार को एक प्रस्ताव पास किया है। इसमें कहा गया कि अगर कोई किसान या उसका परिवार आंदोलन में न जाने के लिए बहानेबाजी करेगा तो उस पर 1500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

गांव विर्क खुर्द की सरपंच मनजीत कौर के बेटे जगजीत सिंह ने बताया कि 26 जनवरी के बाद मीडिया के कुछ चैनल अफवाहें फैलाकर किसान आंदोलन को फेल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को पहले से भी ज्यादा मजबूत करने के लिए गांव के लोगों ने पंचायत से मिलकर आपसी सहमति से शुक्रवार को प्रस्ताव डाला है।