Breaking News

देवबंद : सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अधिवक्ता नरेश कुमार अध्यक्ष और मो. मुरसलीन एड. महासचिव निर्वाचित

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।

देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)।सिविल बार एसोसिएशन के  हुए वार्षिक चुनाव में अधिवक्ता नरेश कुमार अध्यक्ष और मो. मुरसलीन एड. महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। कांटे के संघर्ष में नरेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी अधिवक्ता जितेंद्र पुंडीर को 19 और मो. मुरसलीन ने शाह फैसल को सात मतो से पराजित किया। देवबन्द कचहरी परिसर स्थित बार रुम में वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। अधिवक्ता प्रमोद कुमार को मुख्य चुनाव अधिकारी और अनुपम वशिष्ठ व सुनील कुमार रोड को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 245 अधिवक्ताओं में से 242 अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। तीन अधिवक्ता बाहर गए होने के कारण मतदान में भाग नहीं ले सके।
उन्होंने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में अधिवक्ता नरेश कुमार 131 मत प्राप्त कर अध्यक्ष, मो. मुरसलीन (125 मत) महामंत्री, बाल किशोर त्यागी (148 मत) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आदित्य कुमार (158 मत) कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सुशील कुमार (133 मत) कोषाध्यक्ष, अमित सिंघल (151) सह सचिव प्रशासन, मोनिका रानी (156 मत) सह सचिव पुस्तकालय, प्रदीप कुमार शर्मा (131 मत) सह सचिव प्रकाशन निर्वाचित हुए हैं। बताया कि सदस्य गवर्निंग कौंसिल (15 साल से अधिक) में अशोक कुमार व राजेंद्र सिंह तथा सदस्य गवर्निंग कौंसिल (15 साल से कम) में बिजेंद्र कुमार और करमजीत एडवोकेट ने चुनाव जीत का परचम लहराया। परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं ने विजयी घोषित पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस दौरान धर्मपाल त्यागी एडवोकेट, अनुपम वशिष्ठ एडवोकेट, प्रमोद गुप्ता एडवोकेट, देवीदयाल शर्मा एडवोकेट, नीरज त्यागी एडवोकेट, शम्भू सिंह एडवोकेट, अजय गुप्ता एडवोकेट, कमर जमाल एडवोकेट, नरेश त्यागी एडवोकेट, दिलशाद अली खान एडवोकेट, रजनीश गौतम एडवोकेट, संदीप गुप्ता एडवोकेट, मनोज सिंघल एडवोकेट, रजत शर्मा, शिवनंदन एडवोकेट, प्रभात त्यागी एडवोकेट, देश दीपक त्यागी एडवोकेट, नरेश कुमार एडवोकेट, अरूण सिंघल एडवोकेट, प्रदीप शर्मा एडवोकेट, राजेश कुमार भायला एडवोकेट, कुशलपाल सिंह एडवोकेट, बृज कौशिक एडवोकेट, मौ.आबिद, सुरेन्द्र त्यागी, सतेन्द्र त्यागी, दुष्यंत त्यागी रमेश चंद मौर्य, मदनलाल, संदीप कुमार, अश्वनी सिंघल एडवोकेट, ताजीम  एडवोकेट, सलमान एडवोकेट, अमित एडवोकेट, बिजन सिंह, शादाब एडवोकेट, ललित शर्मा एडवोकेट, आशीष शर्मा एडवोकेट,  लोकेश वत्स एडवोकेट, रितेश बंसल एडवोकेट, शमशाद मलिक, राम प्रताप सिंह, रिजवान कासमी, जमील अहमद, संदीप शर्मा, रविन्द्र, गफ्फार आब्दी, अजय गौतम, उमर दराज, बच्चन सिंह और नसीम अंसारी आदि काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।