फ़िरोज़ाबाद पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी करने जा रहे युवक के घर पहुंचकर पहली पत्नी ने हंगामा किया. उसने शादी की रस्म रुकवा दी. पुलिस ने इस मामले में पहली पत्नी के ससुर व चचिया ससुर को हिरासत में ले लिया. फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर के नगला मुकुंद निवासी 23 वर्षीय ललिता पुत्री अवनीश कुमार की मौसी की शादी नगला कांश में हुई है. इसलिए युवती का मौसी के यहां पर आना जाना था. इसी दौरान युवती को नगला कांश के युवक ललित पुत्र उदयवीर से प्यार हो गया. उसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह करने का फैसला किया. प्रेमी युगल ने 26 मई 2021 को आर्य समाज मंदिर कोटला फ़िरोज़ाबाद में विवाह कर लिया. शादी के बाद वह कई दिनों तक अपने पति के साथ रही.
शादी के कुछ दिन बाद ही पहली पत्नी अपने मायके चली गई. बुधवार को जब उसे पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने मामले के बार में अपने परिजनों के साथ ही मौसी-मौसा को बताया. उसके बाद युवक की विवाहिता अपने परिजनों के साथ नगला खंगर पहुंची और पुलिस को शादी का सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज सौंपकर शादी रोकने की गुहार लगाई. बुधवार को ललित की सगाई की रस्म हो रही थी. इटावा के भिंड गोपालपुर बलरई के निवासी लड़की पक्ष के लोग सगाई करने के लिए आ रहे थे. 20 जून को गंगा दशहरा के दिन विवाह होना है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस गांव में पहुंच गई. पुलिस ने पहले लड़की पक्ष को पूरे मामले की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने ललित के पिता व चाचा सोवरन को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. पूर्व विवाहिता ललिता का कहना है कि वह आत्महत्या कर लेगी लेकिन किसी भी हालत में वह अपने पति की दूसरी शादी नहीं होने देगी. इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मलिक का कहना है कि शादी की प्रक्रिया को रुकवा दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. युवक के पिता व चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.