Breaking News

डिप्टी CM डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने सीबीआई के आय से अधिक संपत्ति के मामले को रद्द करने की डीके शिवकुमार की याचिका खारिज कर दी. जस्टिस बेला त्रिवेदी और सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने मामले की सुनवाई की. दरअसल अगस्त 2017 में इनकम टैक्स विभाग (IT) ने दिल्ली सहित कई जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान आईटी ने 8,59,69,100 रुपये बरामद किए थे.

आरोप है कि 8,59,69,100 में से 41 लाख रुपये डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) से जुड़े परिसरों में मिले थे. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये भ्रष्टचारी दल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. क्या अब कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पर निशाना साधते हुए कहेगी कि लोकतंत्र खतरे में है? आईएनसी का मतलब इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं बल्कि आई नीड करप्शन है.