बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की पर्सनल लाइफ बेहद ही विवादों से भरी हुई है। उनकी लाइफ में विवादों का स्थान अधिक रहा है। अपनी पहली फिल्म से लेकर अपनी अंतिम वेब सीरीज तक डिंपल का हमेशा से विवादों से पाला पड़ा है। एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया फिल्म ‘बॉबी’ की रिलीज से पहले ही उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी कर अपना संसार बसा चुकी थी। जब डिंपल ने शादी की थी तब उनकी उम्र महज़ 15 वर्ष ही थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही इन दोनों के रिश्तों में खटास आना शुरू हो गई थी। अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़े हुआ करते थे।
तनाव के चलत दोनों शादी होने के बाद कई वर्षों तक अलग रहे मगर दोनों ने ही कभी तलाक लेने के बारे में नहीं सोचा। एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से अलग होने के बाद अपनी जिंदगी के बिखराव के बारे में कुछ बातें बताई थीं। इस इंटरव्यू के दौरान राजेश से पूछा गया कि क्या आपको नहीं लगता कि आपकी और डिंपल जोड़ी बेमेल थी। इस सवाल के जवाब में राजेश खन्ना ने कहा जब हम दोनों की शादी हुई उस वक्त डिंपल की उम्र बहुत कम थी। वह अपने पति में अपने पिता को तलाश कर रही थी। जिसके साथ ही मैं अपनी दुल्हन में माँ ढूढ़ रहा था। वह वक्त बहुत ज्यादा ही ख़राब था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के बाद राजेश खन्ना को डिंपल का फिल्मों में काम नहीं करने देना चाहते थे। यही वजह है शादी के बाद डिंपल फिल्मों में नजर आईं थीं। शादी के डिंपल घर पर ही रहने लगी और अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी की देखभाल में व्यस्त हो गईं। लेकिन साल 1983 के दौरान डिंपल ने राजेश खन्ना का घर छोड़ने का निर्णय कर लिया। जिसके बाद वह एक बार फिर से बड़े पर्दें की और वापस आ गई। इसी के बाद से उनका नाम विवादों से जुड़ने लगा।
12 साल बाद डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सागर’ में काम किया था। इस दौरान डिंपल बहुत नर्वस थी। वह इतनी घबरा रही थी कि उनके हाथ-पैर कांप रहे थे। वह शूटिंग के समय काफी डरी हुई नजर आ रही थी। अपनी दूसरी पारी में उस वक्त के एक्शन हीरो सनी देओल के साथ डिंपल ने कई फिल्में की। इस दौरान शादीशुदा सनी देओल शादीशुदा डिंपल कपाड़िया के प्यार में पागल होने लगे। फिल्मों में सनी और डिंपल की सिजलिंग जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते थे। दोनों अपनी निजी जिंदगी में भी बेहद करीब आने लगे थे।दोनों ने ‘अर्जुन’, ‘मंजिल-मंजिल’, ‘आग का गोला’, ‘गुनाह’, ‘नरसिम्हा’ जैसी हिट शानदार फिल्मे दी।