Wednesday , September 11 2024
Breaking News

ट्रेन परिचालन शुरू होने से पहले रेलवे ने जारी की एडवाइजरी, इन लोगों को यात्रा करने से किया मना

देश में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. इसकी गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन कर रखा है. हालांकि कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख एक बार फिर से लॉकडाउन 5.0 को बढ़ाने की कवायद जोरों पर हैं. जिसको लेकर आज शुक्रवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच लॉकडाउन पर मंथन किया जा रहा है, बहरहाल लॉकडाउन के बीच भारतीय रेल मंत्रालय ने (Rail Ministry) ने एक बार फिर से नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें रेलवे ने लोगों से कई तरह की अपील की है. बता दें कि रेलवे ने पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों, गर्भवती महिलाओं, कम उम्र के बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा से बचने की सलाह दी है. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में कई लोगों की मौत के बाद रेलवे ने ये गाइडलाइंस जारी की हैं.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को रेलवे की ओर से ट्विटर पर अपील जारी करते हुए लिखा है कि मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि गंभीर रोग से ग्रस्त, गर्भवती महिलाएं, 65 साल से अधिक और 10 साल से कम आयु के बच्चे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में बहुत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. रेल परिवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.