यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभी कुछ देर पहले ही यहां प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन को सम्बोधित किया है। सीएम योगी ने कहा जल्द ही सहारनपुर एयर कनेक्टिविटी के जरिये देश-विदेश से जुड़ जाएगा। सीएम योगी ने कहा यूपी में सपा सरकार में जो निवेशक चले गए थे वो आज फिर यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे पास हर सेक्टर के लिए बेस्ट पालिसी है और उसका नतीजा दिख रहा है। उन्होंने कहा ये निवेशकों के लिए सुनहरा समय है। सीएम ने कहा यूपी बदल रहा है और इसका श्रेय केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के साथ ही हमारे किसानों को भी जाता है। विधानसभा चुनावों में जीत के लिए उन्होंने मंच से सहारनपुर का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा सहारनपुर सड़क मार्ग से सब कहीं से जुड़ गया है। नयी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इससे देश की राजधानी समेत दूसरे शहरों का सफर बेहद आसान हो जाएगा।
सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान 145 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को उनके मकानों की चाभी भी सौंपी। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि जो सहारनपुर कैराना और कांधला में हुई घटनाओं के लिए जाना जाता था आज वो अपनी तरक्की की नयी इबारत लिख रहा है। सीएम योगी ने कहा वन डिस्ट्रिक्ट- वन प्रोडेक्ट योजना में हमने यहां के उत्पादों की मार्केटिंग कर उन्हें वैश्विक बाजार उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा हमारी सरकार में मिशन रोजगार के जरिये पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है। सीएम ने इस मौके पर प्रबुद्ध जनों से केंद्र और यूपी की सरकार की तरह विकासवादी निकाय का चुनाव करने की बात भी कही।