Breaking News

छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उच्च तकनीकी का इस्तेमाल करें : राज्य मंत्री जसवंत सैनी

रिपोर्ट: गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
 
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)।उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने देवबंद में दून हिल्स इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाजी के 84 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट फोन बांटे हैं। इस दौरान संसदीय कार्य एवं औद्योगिक राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में उच्च तकनीकी का इस्तेमाल करें।
सैनी ने कहा कि सरकार ने छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने का अपना वचन पूरा किया है। सरकार उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है।कार्यक्रम में डा. चंदन सिंह राणा, पश्चिमी क्षेत्र भाजपा किसान मोर्चा के मंत्री विजयपाल सिंह, एसडीएम देवबंद संजीव कुमार, पंकज त्यागी, संस्था के अध्यक्ष डा. प्रदीप वर्मा, अधिवक्ता मनोज सिंघल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।