Wednesday , September 11 2024
Breaking News

छात्रों और कालेजों को नशे की लत से बचाएंगे: जयप्रकाश तोमर

रिपोर्ट :- सुरेंद्र सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार,नई दिल्ली. 
 
नई दिल्ली (दैनिक संवाद न्यूज)। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक जयप्रकाश तोमर ने आज कहा कि दिल्ली के छात्रों और शिक्षण संस्थाओं को नशाखोरी की लत से बचाया जाएगा। वह ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज के दीक्षांत समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। श्री तोमर ने छात्रों को सभी तरह के नशे के दुष्प्रभावों से बचने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि स्कूल, कालेजों और विश्व विद्यालयों के आसपास शराब की दुकानें नहीं खुलने दी जाएंगी। श्री तोमर ने कहा कि नशे की लत और नशे के कारोबार ने पंजाब को भारी नुकसान पहुंचाया है।
पंजाब से ही यह बुराई दिल्ली पहुंची है। हमें दिल्ली को हर कीमत पर नशामुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि नशे से छात्र का जीवन तो बिगड़ता ही है परिवार और समाज भी उसके दुष्परिणामों को भुगतता है। उन्होंने कहा कि वह नशाखोरी अभियान के तहत लोगों को जागरूक करेंगे। कानून भी अपना काम करेगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता वाईस चांसलर जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डा. महेश वर्मा ने की और लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा मुख्य अतिथि थे।