Breaking News

चंद दिनों में छूमंतर हो जाएगी आपकी तोंद, इस तरह से करें पपीते का इस्तेमाल

हर कोई चाहता है स्लिम-ट्रिम दिखना। लेकिन, ऐसा होता बहुत कम लोगों के साथ है। क्योंकि, आजकल जीवनशैली ऐसी बन चुकी है कि, लोग चाहते हुए भी अपनी बढ़ती हुई तोंद को कम नहीं कर पाते। जिस कारण पेट हर दिन फूलने लगता है जो देखने में खुद को भी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। वैसे को पेट की चर्बी घटाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन, कुछ फल और सब्जियों के सेवन से आसानी से आप अपने बढ़ते हुए पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं। इन फलों में शामिल है पपीता, जिसके सेवन से आप अपने पेट की चर्बी को बहुत जल्द कम कर सकते हैं।

पपीते के सेवन से घटाएं पेट की चर्बी
वजन घटाने में सबसे ज्यादा मदद करता है पपीते का बीज। वैसे तो पपीता का सेवन शरीर की पाचन क्रिया को भी ठीक करता है इस वजह से खाना आसानी से पच जाता है। लेकिन, पपीते के बीज मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है।papaya beejपर पपीता का सेवन उन लोगों के लिए खासतौर से लाभदायी है जो लोग अपना फैट घटाना चाहते हैं।

नाश्ता में खाएं एक कटोरा पपीता
अगर आप वाकई अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर चिंतित है तो नाश्ते में एक गिलास बिना मलाई वाले दूध के साथ एक कटोरा पपीता खाएं।papaya fruitलंच में पिएं पपीते का जूस
जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उन्हें दोपहर के खाने में साबुत अनाज या उबली हुई सब्जियों का सेवन करना चाहिए।Papaya-juiceसाथ ही एक गिलास पपीते का जूस भी पी सकते हैं।

रात में खाएं पपीता
अक्सर कुछ लोग रात का खाना खाने से बचते नजर आते हैं। लेकिन, रात को भूखे पेट सोना सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसलिए रात को हल्का खाना जरूर खाएं।papaya-soupरात के खाने में आप सूप पी सकते हैं साथ ही पपीता काटकर भी खा सकते हैं।