Breaking News

क्या आप भी भूल गए है गूगल-पे का UPI पिन, तो ऐसे करें चेंज, यह है सबसे आसान तरीका

आजकल लगभग सभी लोग ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह प्लेटफॉर्म सुरक्षित है और इससे पैसा ट्रांसफर करना बहुत आसान है। पैसा ट्रांसफर करने के लिए UPI पिन की जरूरत होती है। इसके बिना ऑनलाइन पेमेंट नहीं की जा सकती है।

कई बार यूजर अपनी यूपीआई पिन भूल जाते हैं, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने में काफी परेशानी आती है। यदि आप भी अपनी यूपीआई पिन भूल गए हैं और पिन रिसेट करने का रास्ता तलाश रहे हैं, तो हम आपको यहां एक सिंपल तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप Google Pay पर आसानी से UPI PIN बदल सकेंगे।

यह है Google Pay में UPI पिन चेंज करने का तरीका

  • गूगल पे में पिन चेंज करने के लिए टॉप-राइट कॉर्नर में अपनी फोटो पर क्लिक करें
  • बैंक अकाउंट पर टैप करें
  • यहां उस बैंक अकाउंट का चुनाव करें, जिसकी पिन आप चेंज करना चाहते हैं
  • अब Forgot UPI PIN पर क्लिक करें
  • यहां अपने डेबिट कार्ड की expiry डेट के साथ आखिरी छह अंक दर्ज करें
  • आप यहां नई यूपीआई पिन क्रिएट करें
  • आपको आपके नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे एंटर करने के बाद आपकी नई यूपीआई पिन जनरेट हो जाएगी