Breaking News

कोरोना वाइरस से इस राज्य के हाल हुए खराब, प्रतिदन मिल रहे 30000 नए मामले

भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) से एक बार फिर से नए मामलों में तेजी आ गई है और इसका संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तभी केरल से आने वाले कोविड-19 के नए मामलों ने सभी की टेंशन को दोगुना कर दिया हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 2 दिन से लगातार 30 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं और इस समय राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव (Coronavirus Active Case in Kerala) मामले काफी हद तक बढ़ गये हैं. ये केस 2 लाख के करीब पहुंच गए हैं.

24 घंटे में सामने आए बहुत से केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 44658 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोविड से मरने वालों की संख्या 496 हैं. इसके बाद देशभर में 3 करोड़ 26 लाख 3 हजार 188 लोग इस संक्रमण से परेशान हो चुके हैं और इसी के साथ 4 लाख 36 हजार 861 लोग मर चुके हैं.जबकि इससे पूर्व गुरुवार (26 अगस्त) को देश में कोविड-19 के 46164 के नए केस सामने आए थे. बीते 24 घंटों में 32988 लोग रिकवर भी हुए हैं, इसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 21 हजार 428 हो गई है और 3 लाख 44 हजार 899 एक्टिव केस इस समय हैं.

केरल में मिले इतने केस

केरल में कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सभी लोगों की परेशानी बढ़ा ही है और सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.केरल स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार (26 अगस्त) शाम को जो आंकड़ें जारी किये उनके अनुसार राज्य में 24 घंटे में 30007 नए केस सामने आए थे, जो कुल मामलों के करीब 67 प्रतिशत हैं. इससे पहले बुधवार को राज्‍य में 31445 मामले सामने आए थे, मंगलवार को 24296 कोरोना के एक्टिव केस मिले थे.

केरल में मिले 2 लाख एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किये हैं उसके अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 18997 लोग कोरोना से ठीक हुए, तो इसी के साथ ही बीते दिन इस महामारी से 162 लोगों की मौत हो गई है.केरल में इस समय कोविड के एक्टिव केस 1 लाख 81 हजार 209 है, तो वहीं केरल में अब तक कोविड-19 से 20134 लोगों की जान गयी है.