केदारनाथ क्षेत्र में (In Kedarnath area) फिर हिम-स्खलन हुआ (Again Snow-Avalanche Occurred) । अभी तक किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है ।चंद दिनों के अंदर केदारनाथ की पहाड़ियों पर यह दूसरा बर्फीला तूफान है। दस दिन पहले भी केदारनाथ के पीछे चोराबारी ग्लेशियर में हिम-स्खलन हुआ था। शनिवार सुबह 6 बजे के आसपास केदारनाथ की पहाड़ियों पर श्रद्धालुओं को बर्फीला तूफान देखने को मिला।
बर्फीला तूफान देखकर केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु डर गए। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है।हिमालय क्षेत्र में आज सुबह एक फिर हिमस्खलन हुआ है, लेकिन केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ की पहाड़ियों पर हिमस्खलन हुआ है, लेकिन मंदिर सुरक्षित है। मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ है।