उत्तर प्रदेश (UP) की वाराणसी लोकसभा सीट (varanasi Lok Sabha seat) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। पहली बार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में नरेंद्र मोदी बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। भाजपा को अपार बहुमत मिलने के बाद वे देश के प्रधानमंत्री बने। इसके साथ ही वाराणसी देश का प्रधान चुनने वाली सीट के रूप में जाना जाने लगा। 2019 में भी पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से ही उम्मीदवारी पेश की और जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी तीसरी बार नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। इसके लिए तैयारियों को पूरा कराया गया है। पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करने से पहले सोमवार को लगभग 4 घंटे का रोड शो किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। आज वे नामांकन दाखिल करेंगे। काशीवासियों के सामने एक बार फिर सांसद चुनने का नहीं, बल्कि देश के ‘नायक’ यानी प्रधानमंत्री को सीधे वोट करने और चुनने का मौका होगा। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट पर जाएंगे और 10 बजे के आसपास काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे। उनके नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, अपना दल एस अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल समेत कई नेताओं की मौजूदगी रहेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दशाश्वमेध घाट पहुंच कर गंगा पूजन किया। वैदिक मंत्रों के बीच पूजन की प्रक्रिया को पूरी कराई गई। काशी में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी नमाांकन दाखिल करने वाले हैं। इसके लिए प्रक्रियाओं को शुरू कराया गया है। इसके बाद पीएम मोदी के काल भैरव दर्शन का कार्यक्रम है। पीएम मोदी ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। पीएम ने इससे पहले कहा था कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है।
नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे 40 वीवीआईपी
पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन को ग्रैंड बनाने की तैयारी की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी रहेगी। इनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा की भी मौजूदगी हो सकती है। इनके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू के भी वाराणसी पहुंचने का अनुमान है। यूपी में भाजपा के सहयोगी सुभासपा, निषाद पार्टी, अपना दल एस और राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख की भी कार्यक्रम में मौजूदगी रहेगी।
मुहुर्त देखकर नामांकन का समय निर्धारित
पीए मोदी के नामांकन के दिन गंगा सप्तमी, पुष्य नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग व अभिजीत मुहूर्त का संयोग बेहद खास है। काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी के अनुसार प्रधानमंत्री की कुंडली के अनुसार पुष्य नक्षत्र उनके अनुकूल है। इस नक्षत्र में अगर किसी काम को किया जाए तो उसमें सफलता तय मानी जाती है। साथ ही राज सत्ता के संयोग का निर्माण होगा।
ग्रहों की दिशा को देखकर बनाया मुहुर्त
पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर ग्रहों की दशा और दिशा को भी देखा गया है। पीएम मोदी के नामांकन के समय ग्रहों की स्थिति भी सर्वोत्तम रहेगी। इस दौरान चंद्रमा भी अष्टम में नहीं होगा, जो लाभदायक होगा। नामांकन के समय राहुकाल नहीं रहेगा। अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास और रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त देने वाले पं. गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने भी मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया है।
नामांकन से पहले काशी में रोड शो
नामांकन से पहले सोमवार को पीएम मोदी कमल रथ पर सवार होकर काशी की सड़कों पर निकले तो उत्सवी नजारा दिखा। बेशुमार समर्थन और कार्यकर्ताओं का असीम उत्सव उमंग और जोश के भाव काशी में दिखे। प्रधानमंत्री पर स्नेह की बारिश की गई। बीएचयू के सिंहद्वार से काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो पीएम ने इस दौरान लोगों से जीत का हैट्रिक का आशीर्वाद मांगा।