हर एक निवेशक अपने इंवेस्टमेंट पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न चाहता है। निवेश के दौरान उसकी यह भी कोशिश रहती है कि रिस्क कम से कम रहे। म्युचुअल फंड में अगर सतर्कता और समझदारी से निवेश करें तो बेहतर रिटर्न मिल सकता है। हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि म्युचुअल फंड बाजार जोखिमों से भरा निवेश है, लेकिन अगर आप लम्बी अवधि के लिए इसमें निवेश करते हैं तो यहां रिस्क कम हो जाता है। वहीं, रिटर्न भी बेहतर मिलने की उम्मीद रहती है। म्युचुअल फंड में निवेश करने के दौरान कई नियमों का ध्यान देना होता है इसमें से ही एक है ’15×15×15′ रूल। आइए जानते हैं कि क्या है यह नियम और अगर आप इस रूल को फाॅलो करते हैं तो करोड़पति कैसे बन सकते हैं।
म्युचुअल फंड्स SIP (सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान) रूल के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 15000 रुपये महीना 15 साल के लिए लगातार जमा करता है तो 1 करोड़ रुपये मैच्योरिटी के वक्त पा सकता है। अगर सालाना ब्याज दर 15 प्रतिशत के आसपास रहता है।
एसएजी इंफोटेक के एमडी अमित गुप्ता कहते हैं कि म्युचुअल फंड SIP प्लान में 15×15×15 रूल बहुत प्रभावशाली है। यह नियम एक व्यक्ति को करोड़पति बना सकता है। अगर महीने के 15000 रुपये के निवेश पर 15% का सालाना ब्याज मिलता है तो 15 साल में एक करोड़ रुपये से ज्यादा मिलेंगे।’ कुल 27,00,00 रुपये के 15% सालाना ब्याज के हिसाब से 74,52,946 रुपये इंटरेस्ट में मिलेंगे। यानी आपका कुल पैसा हो जाएगा 1,01,52,946 रुपये हो जाएगा।
15×15×15 रूल पर MyFundBazar के CEO और फाउंडर विनीत कहते हैं कि निवेशक रिस्क उठाने की क्षमता के अनुसार स्माॅल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप का चयन कर सकते हैं।