प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज जन्मदिन ( Birthday) है और पीएम 74 साल के हो गए हैं. इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ओडिशा सरकार (odisha government) की स्कीम पर सुभद्रा योजना (Subhadra Yojna) का शुभारंभ करेंगे. यह खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसके तहत सरकार महिला लाभार्थियों के खाते में साल में दो बार 5000-5000 रुपये डालेगी. यानी एक साल में 10,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि ये स्कीम कैसे काम करेगी?
21-60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा लाभ
Subhadra Yojna ओडिशा सरकार (Odisha Govt) की योजना है जिसके तहत राज्य में 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे. यानी पांच सालों में इस योजना के तहत महिला लाभार्थियों को कुल 50,000 रुपये की आर्थिक मदद मिल पाएगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस योजवा की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) के मौके पर की जाने वाले हैं. खास बात ये है कि इस योजना का ओडिसा के इष्टदेव भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन देवी सुभद्रा के नाम पर रखा गया है.