Breaking News

ओडिशा: किडनी का इलाज करा कर एंबुलेंस में आ रहे मरीज की हादसे में मौत, 6 लोग घायल

ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। भुवनेश्वर एम्स (Bhubaneswar AIIMS) में किडनी का इलाज करा कर एंबुलेंस से बंगाल स्थित घर लौट रहे मरीज की सड़क हादसे (road accident) में मौत हो गई। एंबुलेंस आगे जा रहे एक ट्रक में जा घुसी। हादसे में छह अन्य लोग घायल हुए हैं।

बालासोर पुलिस ने बताया कि हादसा आज अल सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 60 पर जलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में हुआ। एंबुलेंस में मरीज के अलावा ड्राइवर व मृतकों (drivers and dead) के परिजनों समेत सात लोग सवार थे। टक्कर के बाद सभी को घायल हालत में जलेश्वर अस्पताल ले जाया गया। वहां 55 साल के मरीज इरशाद खान को मृत घोषित कर दिया गया।

इरशाद खान को भुवनेश्वर एम्स में इलाज कराने के बाद पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर के केशपुर गांव स्थित उसके घर ले जाया जा रहा था। छह घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। उन्हें बालासोर जिला मुख्यालय ले जाया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।