Breaking News

एंटी करप्शन ब्यूरो का खौफ, तहसीलदार ने जलाए 5 लाख, लेकिन भी फिर हुआ ये हश्र

हैदराबादः तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिला में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के शिकंजे से बचने के लिए एक तहसीलदार ने पांच लाख रुपये को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि तहसीलदार ने घूस के रूप में इन पैसों को लिया था. एसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार के द्वारा घूस के रूप में लिए गए पांच लाख रुपयों में ले दो हजार के 46 नोट लगभग पूरी तरह से जला दिए गए जबकि बाकी के पांच सौ और दो हजार नोट आंशिक तौर पर जला हुआ बरामद किया गया.


एसीबी ने बताया कि तहसीलदार ने एक काम करवाने के एवज में एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये घूस की मांग की थी. हालांकि जानकारी के मुताबिक ऑफिस की ओर से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया था जिसके बाद भी तहसीलदार की ओर से घूस लिया गया था. शिकायत मिलने के बाद एसीबी अधिकारियों ने गुप्त तरीके से मामले की जांच पड़ताल की. जांच के दौरान एसीबी के अधिकारियों लग गया कि घूस लेने के बात सच है जिसके बाद एक्शन के लिए प्लान बनाया और तहसीलदार को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही तहसीलदार को एसीबी के आने की भनक लगी तुरंत घूस लिए गए पैसों में आग लगा दिया. इसी दौरान एसीबी की टीम ने घर में घुसकर तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार के खिलाफ कई धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.