Breaking News

इन बैंकों में है खाता तो फटाफट करें ये काम, वरना 1 मार्च के बाद नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन

अगर देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में देना और विजया बैंक के विलय के बाद, इन दोनों बैंकों के आईएफएससी (IFSC Code) 1 मार्च, 2021 से बंद होने जा रहे हैं. 1 मार्च, 2021 के बाद ये कोड काम नहीं करेंगे. अगर कोई पुराने कोड का इस्तेमाल करेगा तो पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे. देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

बता दें कि इससे पहले, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी ट्वीट कर ग्राहकों को बताया था कि ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की पुरानी चेक बुक और IFSC/MICR कोड 31 मार्च 2021 तक काम करेंगे.

1 मार्च के बाद बदल जाएगा IFSC कोड

प्रिय ग्राहक, कृपया ध्यान दें कि e-Vijaya और e-Dena आईएफएससी कोड 1 मार्च 2021 से बंद होने जा रहे हैं. बैंक ने कहा, e-Vijaya और e-Dena शाखाओं के नए आईएफएससी कोड प्राप्त करना आसान है. बस चरणों का पालन करें और सुविधा का अनुभव करें.