सर्दियों की ठंडी हवा आपके चेहरे की नमी को पूरी तरह से चुरा लेती है. इस वजह से स्किन ड्राय होने लगती है और चेहरे का ग्लो भी चला जाता है. आज हम आपको ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताएंगे.
जिन्हें आप घर पर तैयार कर सकते हैं. इन्हें लगाने से फेस्टिव सीजन में आपके चेहरे पर अलग ही चमक दिखेगी.

पुदीने में फाइबर पाया जाता है. विटामिन ए के अलावा इसमें आयरन, मैंगनीज की भी काफी मात्रा पाई जाती हैं. पुदीने में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए स्किन प्रॉब्लम्स के लिए बहुत कारगर है.

स्किन की देखभाल करने के लिए अगर आप पपीता और शहद का इस्तेमाल करते हैं, तो यह काफी लाभदायक साबित होता है. क्योंकि पपीता और शहद दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, जो स्किन के लिहाज से काफी लाभदायक साबित होते हैं. पपीता और शहद का फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन संबंधी कई समस्या दूर होती है.

ग्रीन टी कई तरीकों से स्किन को शानदार लाभ पहुंचा सकती है. ग्रीन टी में पॉलीफेनोल, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ई और बी 2 जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन पर होने वाली कई गंभीर समस्याओं से बचाव करते हैं और स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं.

स्किन की देखभाल करने के लिए अगर आप पपीता और शहद का इस्तेमाल करते हैं, तो यह काफी लाभदायक साबित होता है. क्योंकि पपीता और शहद दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं, जो स्किन के लिहाज से काफी लाभदायक साबित होते हैं. पपीता और शहद का फेस पैक चेहरे पर लगाने से स्किन संबंधी कई समस्या दूर होती है.