Breaking News

इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए एडिशनल खर्च करेगी सरकार, फूड एंड फर्टिलाइजर सब्सिडी पर होगा सबसे ज्यादा खर्च

इकोनॉमी में तेजी लाने के लिए सरकार चालू वित्त वर्ष में एडिशनल खर्च करने के बारे में विचार कर रही है. सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के एडिशनल स्पेंडिंग प्लान में फूड एंड फर्टिलाइजर सब्सिडी का हिस्सा सबसे ज्यादा होगा. एडिशनल स्पेंडिंग को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विंटर सेशन में प्रस्ताव को पेश करेंगी. बता दें कि 29 नवंबर से विंटर सेशन की शुरुआत हो रही है.

कोरोना के कारण सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को लगातार बढ़ाती रही. इसके अलावा किसानों की मदद के लिए बजट आवंटन के अलावा दो अलग-अलग बार फर्टिलाइजर सब्सिडी भी दी गई. इसके कारण सरकार को बजट अनुमान के मुकाबले 1.6 लाख करोड़ रुपए ज्यादा खर्च करने पड़े. माना जा रहा है कि एडिशनल स्पेंडिंग के तहत MNREGA के लिए भी कुछ फंड का प्रावधान किया जाएगा. इसके अलावा एक्सपोर्ट ड्यूटी रिफंड की जाएगी और एयर इंडिया को कैश का भुगतान किया जाएगा.