बीबीसी की डाक्यूमेंट्री पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में बिजली विभाग ने आज छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए आंबेडकर यूनिवर्सिटी की बिजली काट दी है. बता दें, दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में अंबेडकर यूनिवर्सिटी AISA का आज प्रदर्शन होना था.
यह प्रदर्शन दोपहर में केजी कैंटीन, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, कश्मीरी गेट कैंपस पर होना था, लेकिन उससे पहले ही बिजली विभाग ने यूनिवर्सिटी की बिजली ही काट दी है. वहीं वामपंथी छात्रों के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने धार्मिक भजन व गाने शुरू किए है. जिस जगह पर वामपंथी छात्र संगठन के छात्र बैठकर विवादित डॉक्यूमेंट्री को देख रहे हैं, उसी जगह एबीवीपी के छात्र धार्मिक भजन गा रहे हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय में भी डॉक्यूमेंट्री दिखाने का ऐलान
जानकारी के मुताबकि, छात्र संगठनों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में भी पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने का ऐलान किया है. स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI), भीम आर्मी और कई अन्य छात्र संगठनों ने विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन की आज शाम स्क्रीनिंग करने का ऐलान किया है.
छात्र संगठनों ने खोला मोर्चा
छात्र संगठनों के ऐलान का डीयू प्रशासन ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने छात्र संगठनों द्वारा बुलाई गई ऐसी किसी भी स्क्रीनिंग और विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए एहतियाती उपाय किए हैं. वहीं इस कदम के खिलाफ वामपंथी झुकाव वाले छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है.